5 Aug 2024
Credit: Social Media
'द कपिल शर्मा' शो और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रोशेल राव ने अक्टूबर 2023 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. मां बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं.
लेकिन मां बनने के बाद एक्ट्रेस को पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो गया था. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में रोशेल ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था.
पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर रोशेल ने कहा था- मुझे पहले मेरी मां ने बताया था कि मां बनने के बाद तुम्हें थोड़ा बहुत बुरा फील हो सकता है. कभी-कभी रोना भी आ सकता है, लेकिन ऐसा कुछ दिन के लिए ही होगा.
एक्ट्रेस आगे बोलीं- लेकिन किसी ने मुझे बताया नहीं था कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन होता है. ये एक तरह का केमिकल रिएक्शन है, जो महिलाओं के ब्रेन में होता है.
इसमें ना आपकी गलती होती है और ना आपके परिवार की. लेकिन इसमें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है.
बेबी जब रोता है, तो उसे ठीक से चुप नहीं कर पाते और ये सोचकर खुद रोने लगते हैं कि हम कितनी खराब मां हैं.
रुबीना ने इसपर कहा था कि कभी किसी ने ये बताया नहीं कि पोस्टपार्टम डिप्रेश एक रियल चीज है.
इसपर रोशेल भी हामी भरते हुए बोली थीं- हां, पोस्टपार्टम डिप्रेशन से हर मां बनने वाली महिला को गुजरना पड़ता है.
कुछ लोगों में ये हफ्तेभर के लिए हो सकता है, जबकि कुछ लोगों में ये प्रॉब्लम 2 साल तक रह सकती है.