27 MARCH 2024
Credit: Instagram
द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा को बीते दिनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में देखा गया था.
वहां वो सना खान से मिलीं. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
सना ने जबसे इफ्तार पार्टी अटेंड की है, वो ट्रोलिंग से घिर गई हैं. हेटर्स का कहना है अदा के लिए कभी मुस्लिम विलेन होते हैं कभी दोस्त.
ऐसे कमेंट्स का एक्ट्रेस जवाब दिए बिना नहीं रह पाईं. ट्रोल्स के कमेंट का अदा ने बेबाकी से रिप्लाई किया.
यूजर ने लिखा था- ये कितनी फ्रॉड है. ऑ़ड दिनों में इनके लिए मुस्लिम बुरे होते हैं. उनके खिलाफ फिल्में बनाते हैं.
फिर ईवन दिनों में इनके लिए मुस्लिम अच्छे होते हैं क्योंकि उन्होंने बिरयानी खाने के लिए बुलाया है.
इस कमेंट का जवाब देते हुए अदा ने लिखा- डियर सर ऑड और ईवन दिनों में आतंकवादी विलेन होते हैं. मुस्लिम नहीं.
फिल्म केरल स्टोरी का हिस्सा बनने पर अदा को ट्रोल किया गया था. मूवी में दिखाया गया कैसे केरल की लड़कियां धर्म बदलने के लिए मजबूर हुईं.
लोगों का कहना था अदा प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा बनी हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. अदा की केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी.
एक्ट्रेस की पिछली रिलीज बस्तर- द नक्सल स्टोरी थी. उनकी गेम ऑफ गिरगिट भी पाइपलाइन में है.