माला बेचने वाली मोनालिसा का ऐसा क्रेज, इवेंट में देखने पहुंची लाखों की भीड़, Video

4 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. मोनालिसा की सुंदरता के कई दीवाने हैं, जो उन्हें नजरभर देखने को बेताब रहते हैं.

मोनालिसा को देखने जुटी भीड़

मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों और प्यारी स्माइल से फैंस का दिल चुकी है. तभी तो अब उन्हें देखने के लिए इवेंट्स में लाखों चाहनेवालों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.

हमारी बात न मानें तो ये वीडियो ही देख लीजिए. इसमें एक इवेंट में मोनालिसा को मौजूद देखा जा सकता है. कैमरा स्टेज से जनता की तरफ मुड़ता है और आपको लोगों का समंदर देखने मिलता है.

ये लाखों लोगों की भीड़ मोनालिसा को देखने के लिए जमा हुई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मोनालिसा जरा से वक्त में कितनी बड़ी सेंसेशन बन गई हैं.

बता दें कि मोनालिसा, महाकुंभ 2025 में अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी. हालांकि अपनी सुंदर आंखों और चेहरे के चलते वो जल्द ही फेमस हो गईं.

इस फेम से उन्हें नुकसान भी हुआ. मेले में लोगों ने उनका पीछा करना और उन्हें बिना मर्जी के छूना भी शुरू कर दिया था. ऐसे में उन्होंने महाकुंभ मेले से दूरी बना ली.

इसके बाद मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में काम दे दिया. जल्द ही 16 साल की मोनालिसा फिल्मी दुनिया में एंट्री करेंगी.