VS 78

सुमोना से इरिटेट हुईं जैकी श्रॉफ की बेटी! रोहित शेट्टी को किया नाराज, मांगी माफी

AT SVG latest 1

12 Aug 2024

Credit: Instagram

krishna shroff kkk 8

स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 से जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा का सफर खत्म हो गया है. एलिमिनेशन स्टंट में वो सुमोना चक्रवर्ती से हार गईं.

एलिमिनेट हुईं कृष्णा श्रॉफ

krishna shroff kkk 2

कृष्णा मुश्किल स्टंट से बचने की कोशिश कर रही थीं. आखिर में कोई ऑप्शन ना होने पर उन्हें सांपों के साथ स्टंट करने को मजबूर होना पड़ा.

krishna shroff kkk 11

सांपों के साथ कृष्णा पैनिक करने लगीं और नियति से फीयर फंदा उन्हें मिला. नेक्स्ट कार स्टंट था. इसमें सुमोना और कृष्णा पार्टनर थे.

वहीं निम्रत और अदिति को एकसाथ ये स्टंट करना था. कृष्णा और सुमोना ये टास्क हारे और दोनों को एलिमिनेशन स्टंट में जाना पड़ा.

krishna shroff kkk 1

krishna shroff kkk 1

एलिमिनेशन टास्क में इलेक्ट्रिक शॉक का सामना करना था. कृष्णा यहां डर गईं और उन्होंने टास्क को अबोर्ट कर दिया. सुमोना ये टास्क जीत गईं.

कार स्टंट में सुमोना के सही से परफॉर्म ना करने पर कृष्णा ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- मुझे सुमोना पर भरोसा था. स्टंट से पहले सुमोना ने बोला उन्हें ड्राइविंग पसंद है. ये उनकी ताकत है.

मैं खुद पर कॉन्फिडेंट नहीं थी लेकिन सुमोना पर यकीन था. मैंने अपना पार्ट सही से किया. थोड़ा अनफेयर लगता है क्योंकि दूसरे की वजह से आप डेंजर जोन में आए.

सुमोना के एविक्शन से होस्ट रोहित शेट्टी काफी अपसेट दिखे. उन्होंने कहा- मुझे तुमसे बहुत उम्मीद थी. कृष्णा ने होस्ट से उम्मीदें तोड़ने पर माफी मांगी.

इस बीच फैंस के लिए अच्छी न्यूज है. अपकमिंग एपिसोड में शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ का दमदार कमबैक होने वाला है. शो में खतरनाक स्टंट कर वो वापसी करने वाली हैं.

Snapinstaapp_video_An-gv42MIJUCOYP3c9Ep4CWp595ErXUm7f5gzpZRH_kgrM3GuJ6NiLdFybd13oNZXov6N-Ez4wzSp43uXH0v0gVw

Snapinstaapp_video_An-gv42MIJUCOYP3c9Ep4CWp595ErXUm7f5gzpZRH_kgrM3GuJ6NiLdFybd13oNZXov6N-Ez4wzSp43uXH0v0gVw