21 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के रियल लाइफ एक्शन हीरो हैं. उनकी फिटनेस और मूवीज को फैंस खूब पसंद करते हैं. हाल ही में हुए एक इवेंट में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बात की.
मुंबई में हुए अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट में टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म 'बागी 4' से पर्दा उठाया. इस दौरान वरुण धवन ने उनके साथ मस्ती की.
मस्तीभरी बातचीत के बीच टाइगर ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली गर्लफ्रेंड बनने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि ये उनके शर्मीले मिजाज की वजह से हुआ.
टाइगर ने कहा, 'तुम्हें पता है वरुण मैन हमेशा से शर्मिला और अपने आप में रहने वाला रहा हूं. 25 की उम्र तक मेरी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी.'
जवाब में वरुण ने कहा, '25! सही में?' इसपर टाइगर ने कहा, 'हां, मेरी पहली गर्लफ्रेंड 25 साल की उम्र में बनी थी. ये मेरी डेब्यू फिल्म के ऑडिशन पर हुआ था.'
वरुण धवन ने बिना देर किए कहा, 'कृति सेनन?' इस बात से टाइगर सरप्राइज हो गए. उन्होंने जवाब दिया, 'उसके बाद वाली.'
वरुण ने टाइगर से उनकी गर्लफ्रेंड का नाम बताने को कहा तो एक्टर चुप ही रहे. लेकिन यूजर्स का मानना है कि टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी की बात कर रहे थे.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे काफी लंबे व्यक्त तक हुए थे. हालांकि दोनों ने कभी इन्हें कन्फर्म नहीं किया. अब दोनों अलग हो गए हैं.
हाल ही में दोनों को मुंबई के एक इवेंट में एक दूसरे से मिलते देखा गया था. दिशा के बार-बार बोलने के बावजूद टाइगर उनके पास नहीं बैठे.