8 APRIL 2024
Credit: Instagram
एक वक्त था जब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे थे. लेकिन फिर उनका रिश्ता टूटने की खबर आई.
इन दिनों फिर से टाइगर और दिशा का नाम जुड़ रहा है. अटकलें हैं दोनों ने पैचअप कर लिया है.
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में फाइनली टाइगर ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर चुप्पी तोड़ी है. इसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
टाइगर से पूछा गया- आप सिंगल हैं, आपकी जिंदगी किस दिशा में जा रही है? एक्टर ने कहा- मेरी एक ही दिशा है लाइफ में, और वो है मेरा काम.
टाइगर के इस जवाब से समझ आता है वो काम पर फोकस करना चाहते हैं. लेकिन दिशा को लेकर सही जवाब उन्होंने यहां भी नहीं दिया.
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय ने भी टाइगर को दिशा के नाम से चिढ़ाया था. एक्टर से टाइगर को सलाह देने को कहा गया था.
जवाब में खिलाड़ी कुमार बोले- मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो. ये बात सुनकर टाइगर शरमा गए थे.
टाइगर और दिशा ने ना कभी अपना रिलेशन कंफर्म किया था और ना ही ब्रेकअप. दोनों ने फिल्म बागी 2 में साथ काम किया था.
टाइगर की मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद पर रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार के साथ उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा जाएगा.