22 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ और उनके बेटे टाइगर श्रॉफ को तो आपने फिल्मों में धमाल मचाते हुए कई बार देखा है. मगर श्रॉफ परिवार की बेटी कृष्णा श्रॉफ लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.
लेकिन अब टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं.
ये पहली बार है, जब फैंस कृष्णा को पर्दे पर देख पाएंगे और वो भी खतरों से खेलते हुए. फैंस कृष्णा श्रॉफ को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
कृष्णा श्रॉफ की बात करें तो वो फिल्मी परिवार से होकर भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उन्होंने पिता और भाई की तरह फिल्मों में एंट्री नहीं ली.
लेकिन फिर भी कृष्णा अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कृष्णा श्रॉफ का बोल्ड अंदाज भी फैंस के बीच चर्चा में रहता है.
लेकिन एक समय ऐसा था, जब वो फिट नहीं थीं. 15 साल की उम्र में कृष्णा काफी ओवरवेट थीं. इंडिया टुडे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कृष्णा ने इस बारे में बताया था.
उन्होंने कहा था- बड़े होते वक्त मैं थोड़ी मोटी थी. करीब 15 सालों तक मेरा वजन काफी बढ़ा हुआ था.
उस दौरान मेरे मोटापे पर कई लोगों ने कमेंट्स किए थे, जो मैंने दिल पर ले लिए थे. मेरे दिमाग पर इसका असर हुआ था.
कृष्णा ने कहा था कि लोग उनका मजाक उड़ाते थे, उन्हें बुली करते थे. फिर उन्होंने मेहनत करके वजन कम किया और आज कृष्णा एक फिटनेस फ्रीक हैं.
इसके साथ वो मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स (MMA) में भी ट्रेंड हैं. वो अपना फिटनेस इंस्टीट्यूट MMA Matrix भी चलाती हैं. उनका खुद का जिम भी है.
अब कृष्णा पहली बार 'खतरों के खिलाड़ी' शो में खतरों से खेलती दिखेंगी. शो के लिए वो सुपर एक्साइटेड हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि वो शो जीत पाती हैं या नहीं.