बिना इंटीमेट कोऑर्ड‍िनेटर दिए सीन, एक्ट्रेस ने बताया किस वजह से नहीं हुई परेशानी

22 JULY 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम को सीरीज 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' में देखा गया. इसमें उनके साथ मानव कॉल भी नजर आए.

तिलोत्तमा ने क्या कहा?

सीरीज में मानव और तिलोत्तमा के बीच इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए हैं. न्यूज 18 से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया वो मानव संग इंटीमेट सीन्स करने में कंफर्टेबल थीं.

तिलोत्तमा ने बताया कि सीरीज 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' के सेट पर कोई इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर नहीं था.

वो कहती हैं- कई बार डायरेक्टर्स ने चेक किया कि हम कंफर्टेबल हैं या नहीं. हमें ना कहने का अधिकार दिया. जो कि प्रोग्रेविस है. इसलिए मुझे इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर की जरूरत नहीं पड़ी.

मैंने उनके साथ सेफ फील किया. मेरे ख्याल से मीडिएटर होने से चीजें धीमी पड़ जाती. टीम और मानव मेरे चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से समझ सकते थे कि मैं असहज तो नहीं.

उनके हिसाब से ऐसे सीन्स के दौरान एक्टर्स और मेकर्स के अच्छे इरादे होना काफी नहीं है. वो कहती हैं- डायरेक्टर्स मुझे हर सीन के स्टोरीबोर्ड के साथ मिले थे.

मीटिंग में हर चीज पर बात हुई. ऐसा सोचना कि हम अच्छे इरादे रखने वाले अच्छे दोस्त हैं और इंसान हैं, इसलिए इंटीमेट सीन्स आसानी से दे देंगे, ऐसा सोचना गलत है.

ये नैचुरल नहीं है. इंटीमेट सीन्स को शूट करने के लिए ढेर सारी प्लानिंग की जरूरत होती है. ऐसे सीन्स जल्दबाजी में नहीं होते. एक्टर्स को इक्वेशन बनाने के लिए वक्त देना जरूरी है.

मैं मानव को नहीं जानती थी. वो अच्छे इंसान होंगे लेकिन मैं सेट पर उनसे दोस्ती करने नहीं गई थी. हमें अपना काम करना था. हमने अपनी इक्वेशन बनाई.

क्या होता अगर हमने शुरुआती दिनों में वो सीन किए होते? इसलिए डायरेक्टर्स को इन बातों को समझना पड़ेगा.  कई दफा इंटीमेट सीन्स के दौरान मेल को-स्टार भी असहज होते हैं.