महादेव की पूजा में लीन टीना अंबानी, जोड़े हाथ, बेटे-बहू ने की आरती

3 SEPT

Credit: Instagram

टीना अंबानी ने महादेव की भक्ति में लीन दिखीं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर सावन की आखिरी पूजा का नजारा दिखाया. वो हाथ जोड़े दिखीं.

टीना की शिव पूजा

टीना ने वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई. शिवलिंग पर लगा तिलक, आगे रखे पूजा के फूल देखते ही बनते हैं.  

वहीं एक तस्वीर में टीना का छोटा बेटा जय अनमोल अंबानी और बहू कृषा शाह पूजा की थाली लिए आरती करते नजर आए. 

टीना श्रावण के आखिरी दिन महादेव की आराधना में पूरी भक्तिभाव से डूबी दिखाई दी. उन्होंने शिव को भोग भी लगाया. 

टीना अंबानी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- श्रावण के इस आखिरी दिन पर हम भगवान को धन्यवाद देते हैं, कि उन्होंने हमें पिछले पांच हफ्तों में अपनी दिव्य उपस्थिति से आशीर्वाद दिया है. 

जब तक हम अगले साल उनका फिर से स्वागत नहीं करते, तब तक उनका प्रकाश हम पर चमकता रहेगा, आशा और प्रेम का संचार करता रहेगा. ॐ नमः शिवाय!!

टीना का पूरे विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करना फैंस को भी खूब पसंद आया. कमेंट कर हर को हर हर महादेव और ओम नम: शिवाय कहता दिखा. 

वहीं कई ने लिखा- टीना अंबानी का ये कदम अध्यात्म और धार्मिकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है.

टीना बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कर्ज, रॉकी, ये वादा रहा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं बहू कृषा एक बिजनेसवुमन हैं.