बप्पा के विसर्जन में एक्ट्रेस से हुई भूल, छोटी पड़ी बाल्टी-फूटा टब, फिर...

12 SEPT

Credit: Instagram

गणेशोत्सव का पूरे देश में जश्न है. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के घर भी गणपति बप्पा विराजे थे.

टीना ने बप्पा को दी विदाई

एक्ट्रेस ने बप्पा की विदाई का वीडियो शेयर किया है, जो कि काफी मजेदार है. टीना का मानना है बप्पा उनके घर से जाना नहीं चाहते हैं.

ऐसा क्यों चलिए बताते हैं. दरअसल, टीना बप्पा को विसर्जित करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में उन्हें रखने जाती हैं.

तभी उन्हें एहसास होता है कि बाल्टी तो छोटी है. फिर वो टब में बप्पा को विसर्जित करने की तैयारी करती हैं.

क्योंकि बप्पा की मूर्ति के लिए ये टब भी छोटा पड़ता है, इसलिए टब मूर्ति रखने के बाद फूट जाता है, सारा पानी बाहर निकल जाता है.

फनी वीडियो को शेयर करते हुए टीना ने कैप्शन में लिखा- बप्पा का प्यार इतना मजबूत है कि वो भी अलविदा नहीं कहना चाहते हैं.

ब्लेस फील हो रहा है क्योंकि वो मेरी तरफ हैं. अपनी मौजूदगी से वो हमारे घर पर अपना आशीर्वाद यूं ही बनाए रखें.