'मेरा तकिए से मुंह दबाया-गला घोंटना चाहा', एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना एक्सपीरियंस

22 APR 2024

Credit: Instagram

मुंबई के शूटिंग लोकेशंस पर भूत होने के आपने कई किस्से कहानियां सुनी होंगी. एक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी एक खौफनाक घटना बताई है.

टीना का डरावना एक्सपीरियंस

डिजिटल कॉमेंट्री से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो भूत-प्रेत को मानती हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनके साथ ऐसी घटना घट चुकी है.

टीना दत्ता ने कहा सुपरनैचुरल चीजें होती हैं. मैंने ये फील किया है. एक बार संक्रमण स्टूडियो में मेरा शूट था. लोग कहते हैं ये जगह हॉन्टेड है.

मुझे लोगों ने कहा था अंधेरे में बाहर दूर तक मत घूमना. पूरी रात शिफ्ट थी. सेट लग रहा था. रात के 2.30 बजे थे, मैंने सोचा घूम लेती हूं.

मैं सेट से आगे निकल दूर चली गई. फिर मैं सेट पर लौटीं, सोचा थोड़ा सो लेती हूं. फिर जो हुआ उसने टीना के रोंगटे खड़े कर दिए.

वो कहती हैं- मैं नींद में थी तभी मुझे फील हुआ कोई मेरे मुंह पर तकिया रखकर मुझे दबा रहा है. मेरा दम घुट रहा था. मैं उठ नहीं पा रही थी.

ऐसा लगा जैसे कोई मुझे मारने की कोशिश कर रहा था. किसी तरह से मैं उठी तो पसीने से तर बदर थी. जबकि एसी चल रहा था.

उसके बाद मैंने मस्ती करना छोड़ दिया. मैंने कहा- आप (भूत) अपने स्पेस में हैप्पी रहो, मैं अपने स्पेस में हैप्पी हूं. दोनों मिल जुलकर रहते हैं.

टीना दत्ता, शो उतरन से घर-घर में पॉपुलर हुई थीं. वो कर्मफल दाता शनि, डायन, हम रहे ना रहे हम जैसे शोज में दिखी हैं.

एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16, खतरों  के खिलाड़ी 7, कॉमेडी सर्कस जैसे शोज भी किए हैं. वो हिंदी इंडस्ट्री के अलावा बंगाली सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं.