एक्टर ने खोई 20 साल की बेटी, मिस कर रहीं मां, बोलीं- तुम्हारे बिना जिंदगी...

7 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था. भूषण कुमार की भतीजी टिशा कैंसर से जंग लड़ रही थीं.

टिशा की मां को आई उनकी याद

टिशा भले ही दुनिया छोड़ गई हों लेकिन उनकी यादें आज भी उनके परिवार के साथ है. टिशा के 21वें जन्मदिन पर उनकी मां तान्या सिंह ने उन्हें याद किया.

सिंगर तान्या ने बेटी टिशा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बचपन से लेकर बड़े होने तक के पलों को देखा जा सकता है. ये वीडियो इमोशनल करने वाली है.

तान्या ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी टिश. 21 साल पहले तुम मेरी जिंदगी में आज के दिन आई थी. तब से ये खुशियों और प्यार से भरी हुई है.'  

'तुम अब वहां हो तो मेरी जिंदगी यहां बेजान है. ये मेरे साथ गलत हुआ. तुम और मैं एक टीम थे. जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. तुम सबसे बहादुर थीं.'

इसी के साथ तान्या ने इशारा किया कि टिशा की कैंसर से लड़ाई लंबी नहीं थी. उन्हें लेकर गलत कहानी बताई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो बच्ची को हर सांस के साथ याद करती हैं.

खबरों के अनुसार, टिशा कुमार की मौत कैंसर से लंबी जंग के बाद हुई थी. उनके परिवार ने उनका इलाज जर्मनी में करवाने का फैसला किया था. 20 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.