25 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी की गजगामिनी वॉक ने अच्छे अच्छों का दिल जीत लिया है. लेकिन आपको पता है कि अदिति से पहले किसने ये वॉक की थी?
'हीरामंडी' के गाने में अदिति राव हैदरी को कमर मटकाते हुए गजगामिनी वॉक करते देखा गया. उनका ये सीन इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस बीच फैंस की फेवरेट दयाबेन का वीडियो सामने आ गया है.
इस वीडियो में 'हीरामंडी' का बैकग्राउंड स्कोर लगा हुआ है. इसमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन अपने कमरे में अदाओं में वॉक कर रही हैं और जेठालाल उन्हें फॉलो कर रहे हैं.
दयाबेन अपनी इतराती और इठलाती चाल से जेठालाल को रिझा रही हैं और जेठा भी उनके दीवाने हुए चले जा रहे हैं. दोनों का ये अंदाज काफी फनी है.
जेठालाल और दयाबेन का ये अंदाज देख फैंस को मजे आ गए हैं. यूजर्स ने दोनों को 'विनर' बता दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'वो बिब्बोजान नहीं, डोबीजान है.' दूसरे ने लिखा, 'ओरीजिनल गजगामिनी.'
तीसरे ने लिखा, 'उन्होंने ये पहले किया था.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं कह रहा हूं सारे ट्रेंड्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा से उठाए गए हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'दयाबेन टप्पू के पापा इस ट्रेंड के विनर हैं.'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस का फेवरेट शो रहा है. इसमें एक्ट्रेस दिशा वकानी ने दयाबेन का किरदार निभाया था. वहीं दिलीप जोशी आज भी जेठालाल के किरदार निभा रहे हैं.