भूख हड़ताल से मरने की आ गई थी नौबत, 'सोढ़ी' ने शुरू किया खाना, कर रहे वाहेगुरु की सेवा

23 JAN 2025

Credit: Instagram

फेमस सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह की हालत में अब सुधार है. वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. 

भक्ति में लीन 'सोढ़ी' 

एक्टर के पिता ने बताया कि वो अब खतरे से बाहर हैं. वो 7 जनवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्होंने 19 दिन से खाना पीना छोड़ दिया था. इस वजह से वो बहुत कमजोर हो गए थे. 

गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि वाहेगुरु की कृपा से, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उसकी हालत काफी बेहतर है. 

हाल ही में उसे बहुत कमजोरी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जिसके कारण कुछ समय के लिए उनकी हालत गंभीर हो गई थी.

ये हमारे परिवार के लिए बहुत चिंताजनक समय था, लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद और डॉक्टर्स की कोशिश से अब वो खतरे से बाहर है. 

वो फिलहाल घर पर ठीक हो रहा है और अपनी सेहत पर ध्यान दे रहा है. गुरुचरण ने अच्छा खाना-पीना शुरू कर दिया है और हम उसका पूरा ख्याल रखते हैं.

पिता ने साथ ही बताया कि गुरुचरण वाहेगुरु की सेवा में भी ध्यान दे रहे हैं. वो अक्सर गुरुद्वारे में कुछ शांत पल बिताने जाते हैं. 

बता दें, गुरुचरण की दोस्त भक्ति सोनी ने बताया था कि उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था, इस परेशानी में उन्होंने कई दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया था. 

हाल ही में खबर आई थी कि गुरुचरण को एक ब्रांड डील ऑफर हुई है, जिसके लिए उन्हें 13 लाख फीस दी जाएगी. एक्टर पर काफी कर्ज है, इससे उन्हें कुछ मदद मिल सकती है.