22 AUG
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिटकॉम में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी के चाहने वाले हर जगह है.
उन्हें पसंद करने वालों की लिस्ट में पेरिस ओलम्पिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत भी शामिल हैं. दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं.
अमन ने ओलंपिक में अपनी बड़ी जीत के बाद बताया था कि उन्हें खाली वक्त में तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना पसंद है. बस तो फिर क्या था...जेठालाल पहुंच गए मिलने.
इसकी तस्वीरें दिलीप और अमन दोनों ने शेयर की हैं. दिलीप ने पोज करते हुए लिखा- ब्रॉन्ज मेडल के जीत जश्न इससे बेहतर तरीके से नहीं मन सकता था.
दरअसल, दिलीप ने जेठालाल स्टाइल में अमन के लिए जलेबी फाफड़ा ले गए, और दोनों ने खूब मजे से इसका लुत्फ उठाया.
दिलीप ने कहा- मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अमन के साथ वक्त बिताने का मौका मिला. वो बहुत बड़े इंस्पिरेशन हैं.
वहीं अमन ने लिखा- आज मुझे जेठालाल (दिलीप जोशी जी) से मिलकर बहुत अच्छा लगा.
इनको देखकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुझे हमेशा हंसी और खुशी मिलती थी, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझसे मिलने के लिए.
बता दें, भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रोंज मेडल जीता. वो हरियाणा के रहने वाले हैं.