10 Nov 2024
Credit: Shailesh Lodha
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'तारक मेहता' का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा आजकल टीवी सीरियल 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में नजर आ रहे हैं.
लेखक और एक्टर शैलेश पिछले 15 सालों से टीवी का हिस्सा हैं. पर अब वो फिल्म और ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखना चाहते हैं.
शैलेश ने कहा- ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कई शानदार राइटर्स हैं. इन लोगों ने काफी एक्टर्स के लिए काम करने के दरवाजे खोले हैं. मैं इस मीडियम में काम करना चाहता हूं.
"पर जो स्टोरी और रोल है वो उस चीज को लेकर जस्टिफाई करना चाहिए जो काम मैंने बीते सालों में किया है. अगर मझे अच्छा काम मिलता भी है तो मैं उसको छोड़ूंगा नहीं."
"15 साल मुझे टीवी की दुनिया में काम करते हुए हो गए हैं. मैं अपनी प्रोफाइल को काफी लो रखना प्रिफर करता हूं. मैं न तो इवेंट्स में जाता हूं और न पार्टीज में."
"शुरू से ही मैं ऐसा रहा हूं. मैंने काफी काम गंवाया है जिसका मुझे एक पर्सेंट भी मलाल नहीं. जो मेरे पास आना होगा, वो आकर रहेगा. लोग मुझे एरोगेंट कहते हैं, लेकिन ये सच नहीं है."
"मैं जो इंसान हूं वो मेरे करीबी लोग जानते हैं. किसी प्रोजेक्ट के लिए मना कर देना एरोगेंट नेचर नहीं होता है. मुझे पसंद नहीं इस तरह की बातें बस."