21 Nov 2024
Credit: Jheel Mehta
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल अदा करने वाली झील मेहता सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
वर्ल्ड टेलीविजन डे के मौके पर झील ने अपने एक्टिंग सफर को लेकर बात की. कहा- जब बच्चे तारक मेहता के किस्से टीवी पर देख रहे थे, मैं उन्हें रियल लाइफ में जी रही थी.
"मैं 10 साल की थी जब मां की दोस्त ने हमें इस नए शो के बारे में बताया. मैंने एक्टिंग रोल पहले किए हुए थे तो मैं ने कहा- ऑडिशन दोगी वापस?"
"मैं गई और असित सर ने मुझे कुछ लाइन्स बोलने के लिए कहा. बस फिर क्या, मेरा सिलेक्शन हो गया. फिर शो को मैंने साल 2012 में क्विट कर दिया."
"लोगों ने कहा क्यों इतने सक्सेसफुल शो को छोड़ रही हो. मेरे बोर्ड एग्जाम थे, मुझे अपनी पढ़ाई पर फोकस करना था, इसलिए शो क्विट कर दिया."
"मैंने 2019 में कुछ कमर्शियल एड्स किए थे. पापा को हार्ट अटैक आया था. मैंने सोच लिया था कि पापा की हेल्प करूंगी. जो लड़की एक्टिंग करने का सपना देखती थी वो बिजनेसवुमन बन गई."
"ये सपना भी मेरा दिल से था जैसे एक्टिंग था. 12 साल बाद भी लोग मुझे सोनू के रूप में पहचानते हैं. सिर्फ एक किरदार प्ले करने से मैं पूरे इंडिया के बचपन का हिस्सा बन गई. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है."