29 SEPT
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े की बेटी सोनू का रोल निभाने वालीं पलक सिधवानी बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं.
एक्ट्रेस को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है, कहा जा रहा था कि उन्हें मेकर्स नोटिस भेजने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच किया है.
लेकिन कहानी कुछ और ही सामने आई. पलक ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में बताया कि तारक मेहता शो के मेकर्स की ओर से उन्हें कई बार धमकी मिली है.
पलक बोलीं- उन्होंने मुझे बहुत धमकाया है. वो अक्सर कहते थे कि शो छोड़ोगी तो अच्छा नहीं होगा.
मैंने असित सर को रोते हुए वॉइस नोट भेजा था. उनसे भीख मांगी थी कि मुझे जाने दें और अपनी मेल आईडी दें.
पलक ने बताया कि 5 साल में मेकर्स ने कभी उन्हें कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. लेकिन 19 सितंबर को अचानक उनके पास कॉन्ट्रैक्ट कॉपी आ गई.
पलक पहले ही अपनी लगातार खराब चल रही सेहत के बारे में मेकर्स को बता चुकी थीं, और कहा था कि वो शो छोड़ने वाली हैं. लेकिन इसके बाद से ही गलत बातें होने लगी.
पलक ने कहा कि वो अंदर से टूट गई थीं. उनका लगातार मानसिक रूप से यातनाएं दी जा रही थी, वो मेकअप रूम में जाकर रोती थीं.
वो बोलीं कि मैंने हर बार मेकर्स से पूछा कि वो कब ऑफिशियली रिजाइन कर सकती हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उल्टा हर्ट किया गया.
हालांकि इन सभी आरोपों पर मेकर्स और असित मोदी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इससे पहले भी तारक मेहता मेकर्स पर कई स्टार्स ने आरोप लगाए हैं.