22 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने कुछ दिन पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बारे में बात करते हुए उसे 'फ्लॉप' बताया था.
जया बच्चन ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है. साथ ही पिक्चर के नाम की भी आलोचना की थी. अब फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने जया बच्चन के बयान पर बात की है.
प्रेरणा ने कहा, 'मैंने पहले बता दूं कि मैं जया जी की बड़ी फैन हूं. मेरे लिए वो अल्टीमेट हैं. मैंने गुड्डी, उपहार, मिली, अभिमान जैसी फिल्में कभी भी और कहीं भी देख सकती हूं.'
'इसीलिए हमारी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के लिए उनकी कही बात से मुझे दुख पहुंचा है. मैंम को हमारे बॉक्स ऑफिस फिगर देखने चाहिए. हमारी फिल्म ने अच्छा मुनाफा कमाया था. वो 2017 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी.'
प्रेरणा ने कहा कि वो जया बच्चन को अपनी फिल्म दिखाना चाहती हैं. फिल्म का नाम रखने के बारे में उन्होंने कहा, 'हम इसके टाइटल के बारे में पहले श्योर नहीं थे. टाइटल में टॉयलेट शब्द रखना रिस्की लग रहा था.'
'खास जब पीछे एक प्रेम कथा लिखा था. लेकिन अंत में हमें ये पसंद आया. एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं रिस्क लेती हूं. अगर आप सोचा समझा काम कर रहे हैं तो सिनेमा का क्या मतलब?'
'जया मैंम ने अपने रोल्स के साथ रिस्क लिया था. उन्होंने दूसरी सीता फिल्म की, जो एक महिला की कहानी थी, जिसने अपने अब्यूसिव पति का खून किया. टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म पर मुझे गर्व है. अगर जया मैंम को इजाजत दें तो मैं ये उन्हें दिखाऊंगी.'