टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें 

18 जुलाई 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक हैं. वो अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट खुद परफॉर्म करते हैं.

टॉम क्रूज का खतरनाक स्टंट

'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइजी में टॉम एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट परफॉर्म कर चुके हैं. 

इस सीरीज की एक फिल्म के लिए क्रूज ने बुर्ज खलीफा पर खुद स्टंट परफॉर्म किया था, जिसे स्क्रीन पर देखकर जनता का मुंह खुला रह गया था. 

'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइजी की एक फिल्म के लिए टॉम एक प्लेन पर लटक चुके हैं.

इस सीरीज की लास्ट फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' पिछले साल आई थी और इसके लिए भी टॉम ने जान रिस्क में डालने वाला स्टंट किया था. 

फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म के लिए टॉम ने एक बार फिर से जान का रिस्क लेते हुए स्टंट परफॉर्म किया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

वायरल फोटोज में टॉम एक येलो एयरक्राफ्ट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. 

एक फोटो में टॉम का एयरक्राफ्ट उलटा उड़ रहा है और वो इस पर लटके हुए हैं और उनके नीचे फिल्म क्रू का हेलिकॉप्टर नजर आ रहा है. 

टॉम 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के लिए कई बार प्लेन और हेलिकॉप्टर पर स्टंट कर चुके हैं. वो हर बार इसे और मुश्किल करते जा रहे हैं. 

'मिशन इम्पॉसिबल 8' अभी शूट हो रही है और ये 2025 में रिलीज होगी. सेट से लीक हो रहीं तस्वीरें बता रही हैं कि इसमें एक्शन का एक नया लेवल देखने को मिलेगा.