रोते हुए नेहा ने मांगी माफी, शो में क्यों देर से आईं? टोनी कक्कड़ ने बताया

25 MAR 2025

Credit: Instagram

सिंगर नेहा कक्कड़ बुरी तरह से लोगों के गुस्से का सामना कर रही हैं. उन्हें लोग खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. 

भाई ने किया सपोर्ट

इसकी वजह है मेलबर्न में हुआ उनका एक कॉन्सर्ट, जहां वो तीन घंटे देरी से पहुंचीं. इसके बाद उनके इंतजार में थके फैंस ने गुस्से में उन्हें उसी वक्त खूब बातें सुनाई. 

नेहा स्टेज पर ही रोती-बिलखती दिखाई दीं. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ. ये देख भाई टोनी कक्कड़ से रहा नहीं गया. 

उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इनडायरेक्टली नेहा के लेट होने की वजह बताई और एक सवाल तक लोगों के सामने रख दिया. 

टोनी ने कहा- मान लीजिए कि मैं आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट करूं और आपके हर अरेंजमेंट की पूरी जिम्मेदारी लेने का वादा करूं. 

आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप, और टिकट्स तक सबकी जिम्मेदारी मैं लूं. लेकिन अब सोचिए कि जब आप वहां पहुंचे और पाएं कि कुछ भी बुक नहीं किया गया है. 

एयरपोर्ट पर कोई गाड़ी नहीं है, कोई होटल बुक नहीं किया गया है, न ही टिकट्स बुक हैं. इस सिचुएशन में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?

इस पोस्ट को शेयर कर टोनी ने कैप्शन में लिखा कि ये एक सवाल है, किसी के लिए नहीं है. बस एक सोच एक सवाल है. 

टोनी का क्लेरिफिकेशन पढ़कर यूजर्स नेहा के लिए सिम्पैथी जता रहे हैं और लिख रहे हैं कि विदेश में इस तरह का व्यवहार बहुत गलत है.