सोनाक्षी की शादी में मचा बवाल? ट्रांस एक्टर ने बताया जबरदस्ती घुसे लोग, कहा- इतना फालतू...

26 JUNE

Credit: Instagram

ट्रांस जेंडर एक्टर सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहीनूर ने एक इंसीडेंट का खुलासा किया है, जिसे देख वो भी दंग रह गए थे. 

सोनाक्षी की शादी में हंगामा!

रानी ने बताया कि वो हाल ही में एक सेलिब्रिटी की शादी में शामिल हुई थीं, जहां पर कई अनजान लोगों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. 

उनका ये पोस्ट सोनाक्षी सिन्हा की शादी की ओर इशारा कर रहा है. 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग रजिस्टर मैरिज की थी. 

वेडिंग सेलिब्रेशन मुंबई के सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट बास्टियन में हुआ था, जहां सुशांत भी शामिल हुए थे. उन्होंने फोटो भी पोस्ट की थी. 

अब सुशांत ने इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- हाल ही में मैंने कई लोगों को एक सेलिब्रिटी वेडिंग में गेटक्रैश करते देखा. 

मुझे विश्वास नहीं होता कि कैसे लोग पूरी तरह से ड्रेसअप होकर जबरदस्ती घुसने की कोशिश करते हैं, और ऐसा जताते हैं कि उन्हें इनवाइट किया गया है. 

किस मजे के लिए? ताकि आप अंदर आओ और कुछ रील्स बना सको. मेरा विश्वास उठ गया है ये सोचकर कि लोग कितने फालतू हो सकते हैं.

इसी के साथ सुशांत ने आगे लिखा- कॉन्फिडेंस इतनी कहां से लाते हैं रे बाबा. एक्टर के इस पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी लाफिंग इमोजी से रिएक्ट किया है.

सुशांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर की थैंक्यू फॉर कमिंग में नजर आए थे. एक्टर के साथ-साथ प्रोफेशनल सिंगर भी हैं.