स्वप्निल शिंदे से सायशा शिंदे बनी फैशन डिजाइनर, कराई सर्जरी, बोलीं- इंतजार खत्म हुआ...

25 Jan

Credit: Shaisha Shinde

फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे अब सायशा शिंदे बन चुकी हैं. खुद के ट्रांसवुमन होने की घोषणा की है. दरअसल, सायशा ने सर्जरी करवा ली है.

सायशा ने कराई सर्जरी

सायशा ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में वो ग्लूकोज और ब्लड की बोतल को हाथ में लिए खड़ी दिख रही हैं. 

सायशा ने कैप्शन में लिखा है- इंतजार खत्म हुआ, दर्द अभी भी है, पर मैंने सब्र रखा हुआ है. मैं अब महिला बन चुकी हूं वो भी सर्जरी के बाद.

सायशा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे लिए ये कदम उठाना जरा भी आसान नहीं था. मैं एक दोहरी जिंदगी जी रही थी. 

"मुझे नहीं पता चल पा रहा था कि मैं कौन हूं, महिला या पुरुष. मैं बेहद परेशान थी, लेकिन इस लॉकडाउन में मुझे अहसास हुआ कि मैं आखिर हूं कौन."

"मैं अब एक ट्रांसवुमन हैं, लेकिन सच बताऊं तो मुझे अभी भी यकीन नहीं होता है कि मैं अब सायशा शिंदे बन चुकी हूं."