ट्रांसवुमन बनने की दर्दनाक कहानी..., हॉर्मोनल थेरेपी-सर्जरी के बाद बदला लुक, हुई इमोशनल

5 June 2024

Credit: Saisha Shinde

ट्रांसवुमन सायशा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही इन्हें पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ सच्ची घटनाओं के बारे में पोस्ट करते देखा जाता है.

ट्रांसवुमन की कहानी

इस बार सायशा ने एक ट्रांसवुमन बनने की सच्चाई बताई है. उन्होंने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखा जा सकता है.

सायशा बताती हैं कि किसी भी ट्रांसवुमन के लिए ये ट्रांस्जेशन आसान नहीं होता है. सोशल मीडिया पर जो आप लोग सुंदर-सुंदर तस्वीरें देखते हैं, उसके पीछे बहुत मेहनत होती है. 

सायशा लिखती हैं- जो परफेक्ट फोटोज आप देखते हैं, उसके पीछे की मैं आज सच्चाई बताने जा रही हूं. हर ट्रांसवुमन के लिए ये रियलिटी चेक है. 

"हम सभी को इस अनकम्फर्टेबल सच का सामना करना ही पड़ेगा. हम इससे भाग नहीं सकते. जो आप लोग परफेक्ट बॉडीज देखते हैं, वो भी एक ट्रांसवुमन की, उसके पीछे बहुत कोशिशें करनी पड़ती हैं."

"जब भी कोई ट्रांसवुमन खुद को शीशे में देखती है तो वो ये सोचती है कि आखिर उसके इस तरह के कर्व्स क्यों नहीं हैं? किसी इन्फ्लूएंसर की तरह उसकी बॉडी फेमिनिन क्यों नहीं दिखती है."

"हमें सेल्फ डाउट होता है. फोटोज एडिट करके परफेक्शन दिखाया जाता है. लगता है कि कुछ लोग तो जन्म से ही इतने परफेक्ट लुकिंग होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता. कोई ट्रांसवुमन इस तरह की नहीं दिखती है."

"हर ट्रांसवुमन जो फ्लॉन्ट करती नजर आती है, उसके पीछे दर्दनाक कहानी होती है. मेहनत, डेडीकेशन होता है. हर कर्व को पाने के लिए उसे हॉर्मोन थेरेपी, सर्जरी और मेकअप के साथ वर्कआउट करना पड़ता है."

बता दें कि सायशा शिंदे पहले स्वप्निल शिंदे नाम था. सर्जरी के बाद वो लड़के से लड़की बन गईं. सायशा ने एक बार सोशल मीडिया पर अपनी पूरी जर्नी बयां की थी. सायशा, पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. कंगना के रियलिटी शो 'लॉकअप' में ये नजर आई थीं.