काम की तलाश में एक्ट्रेस, 30 साल से जी रही गुमनामी की जिंदगी, बोली- कोई रोल...

18 Aug 2024

Credit: Sonam Khan

'विजय', 'त्रिदेव' जैसी फिल्मों से पॉपुलर हुईं सोनम खान आजकल गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. एक्ट्रेस कमबैक करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें उनकी पसंद के रोल्स ऑफर नहीं हो रहे हैं. 

कहां गायब हैं सोनम?

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में सोनम ने बताया कि पिछले 30 सालों से मैं पर्दे से गायब हूं. मेरी आखिरी फिल्म थी 'इंसानियत'.

"इस फिल्म के बाद मैंने शादी की और बच्चे की प्लानिंग की. मैं पूरी दुनिया घूम चुकी हूं. अपने बेटे और पति के साथ. पर अब भारत लौट आई हूं."

"मैं अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रही हूं. फिल्मों में भी कमबैक करना चाहती हूं. सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं और कई इवेंट्स में भी अब जाती हूं."

"आज का जो काम मांगने का क्राइटीरिया है, उसे मैं फॉलो कर रही हूं. हालांकि, कई कास्टिंग एजेंट्स के मुझे फोन आते हैं, लेकिन अभी उनके पास मेरे लिए कोई रोल नहीं."

"मैं काम की तलाश में हूं. लेकिन जब मुझे मेरी पसंद का कोई रोल मिलेगा, तभी मैं स्क्रीन पर वापसी भी करूंगी, उससे पहले नहीं."

"मैं एक ऐसे रोल की तलाश में हूं जो मेरी पर्सनैलिटी को सूट करे. मैं कुछ भी नहीं कर सकती हूं. मेरे लिए एक किरदार बहुत मायने रखता है."