18 May 2024
क्रेडिट- त्रिनेत्रा हलदार गुम्माराजू
वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में त्रिनेत्रा हलदार गुम्माराजू ने ट्रांसजेंडर वेडिंग प्लानर का रोल अदा किया था. इसके बाद अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'रेंबो रिश्ता' में ये नजर आईं.
सोशल मीडिया पर ये आजकल सुर्खियों में हैं. वो इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने सर्जरी करवाकर अपना जेंडर बदलवाया है. त्रिनेत्रा ने एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है.
त्रिनेत्रा ने अपनी सर्जरी स्पेन में कराई है. वो अभी रिकवरी स्टेज पर हैं, लेकिन पल-पल के अपडेट्स को फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दे रही हैं.
त्रिनेत्रा ने अपनी एक पहले और अब की फोटो शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि त्रिनेत्रा पहले लड़का थीं और लड़की बन चुकी हैं.
ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने लिखा- मैं अगर आपको कहूं कि मैं खुद की दोनों तस्वीरें पसंद करती हूं और दोनों में ही खूबसूरत दिख रही हूं तो आपको कैसा लगेगा?
"अगर आप जेंडर चेंज करवाते हैं तो इससे आपकी आइडेंटिटी नहीं बदल जाती है. मैंने एफएफएस (फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी) करवाई है."
"जो कि बहुत लोग करवाते हैं. मैंने हॉर्मोनल इंजेक्शन्स भी लिए हैं और इसमें कोई बुराई मुझे नजर नहीं आती है." बता दें कि कई लोग एक्ट्रेस को इस सर्जरी के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.