'एनिमल' में दिए बोल्ड सीन्स, लोगों के बीच बनी अजीब इमेज, तृप्ति बोलीं- सभी को खुश...

25 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस समय इंडिया में काफी पॉपुलर हैं. वो अपनी पॉपुलैरिटी से कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं. 

तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी 

एक्ट्रेस को इतनी पॉपुलैरिटी और सक्सेस फिल्म 'एनिमल' के बाद से मिलनी शुरू हुई जब लोगों ने उनका काम देखा. उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर संग काफी बोल्ड सीन्स किए थे.

जिसके बाद तृप्ति रातोरात लोगों में चर्चा का विषय बन गई थीं. इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. उन्हें लोगों ने ऐसे सीन्स परफॉर्म करने पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

अब तृप्ति ने अपने 'एनिमल' और उसके बाद की फिल्मों में किए बोल्ड सीन्स पर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि आप जो काम कर रहे हैं उससे आप सभी को खुश नहीं कर सकते.

तृप्ति ने कहा, 'मैं उनमें से हूं जो अपना 100% देना चाहती है. अगर मुझे कोई स्टोरी या किरदार रोचक लगता है तो मैं उसमें अपने आप को झोंक देती हूं. यहीं मैंने सीखा है.'

'अगर कुछ काम किया तो किया, वरना नहीं किया. हम हमेशा सभी की पसंद नहीं बन सकते. कुछ लोग होंगे जो हमें पसंद करेंगे, तो कुछ नहीं करेंगे.'

एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या वो अपनी पब्लिक में जो अजीब इमेज बन गई है, उससे दूर भागना चाहती हैं तो उन्होंने जवाब दिया- मैं अभी जो हो रहा उसके साथ चल रही हूं.

'मेरा मकसद अलग तरह के किरदार करते रहना है. मुझे सेट पर आकर हर समय कुछ चुनौती से भरा हुआ करने की इच्छा होती है.' तृप्ति के लिए उनके बोल्ड सीन्स परेशानी भी बने थे.

ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें फिल्म 'आशिकी 3' से उनकी बोल्ड इमेज के चलते निकाला गया. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया था.

इन दिनों तृप्ति डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'उस्तरा' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.