डेब्यू के 6 साल बाद मिली पॉपुलैरिटी, अब 'एनिमल' एक्ट्रेस के पास ये 5 सॉलिड फिल्में 

28 मई 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से जमकर पॉपुलैरिटी मिली. डेब्यू के कई साल बाद पॉपुलर हुईं तृप्ति के पास अब जमकर फिल्में हैं. 

तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्में 

तृप्ति पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में श्रेयर तलपड़े की पत्नी के रोल से इंडस्ट्री में कदम रखा था. 

अविनाश तिवारी के साथ तृप्ति की फिल्म 'लैला मजनूं' बहुत पॉपुलर नहीं हुई. मगर इसने धीरे-धीरे ऑडियंस में जगह बनाई और एक कल्ट फिल्म बन गई. 

इस बीच तृप्ति ने ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों में ऑडियंस को इम्प्रेस करना जारी रखा. नेटफ्लिक्स फिल्म 'बुलबुल' में उनके काम को क्रिटिक्स ने बहुत सराहा. 

'कला' में तृप्ति ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से जनता का खूब दिल जीता. 

तृप्ति को लोग पहचानने तो लगे, पर रणबीर कपूर की 'एनिमल' से उनकी पॉपुलैरिटी अलग लेवल पर पहुंच गई. अब उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है.

अब तृप्ति विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आएंगी. ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होनी है. 

राजकुमार राव के साथ तृप्ति की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज के लिए तैयार है. ये 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

करण जौहर के प्रोडक्शन में तृप्ति की फिल्म 'धड़क 2' हाल ही में अनाउंस हुई. सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी ये लव स्टोरी 22 नवंबर को रिलीज होगी. 

तृप्ति की एंट्री 'भूल भुलैया 3' में हो चुकी है. कार्तिक आर्यन के साथ उनकी ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने के लिए रेडी बताई जा रही है. 

कार्तिक के साथ तृप्ति की जोड़ी, टी-सीरीज की एक फिल्म में भी रिपीट होगी. इस साल जुलाई में शुरू होने वाली ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.  

तृप्ति और रणबीर कपूर की सुपरहिट जोड़ी 'एनिमल पार्क' में एक बार फिर साथ लौटेगी. इस फिल्म पर अगले साल काम शुरू होने की रिपोर्ट्स हैं.