19 SEPT
Credit: Instagram
तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत लैला मजनू फिल्म से की थी. तब इस फिल्म को खास सक्सेस नहीं मिली लेकिन उन्हें राह जरूर मिल गई.
हालांकि तृप्ति, बुलबुल और कला का भी हिस्सा रहीं लेकिन उन्हें फेम रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से मिला. इससे वो नेशनल क्रश बन गईं. उन्होंने फिल्म में बेहद बोल्ड सीन भी दिया था.
तृप्ति आज की डेट में टॉप एक्ट्रेस में शुमार होती हैं उनकी कमाई करोड़ों में है. लेकिन जब उन्होंने शुरुआत की थी उनके पैरेंट्स को खूब ताने सुनने पड़े थे.
तृप्ति ने कटरीना कैफ से बातचीत में कहा- मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, इसलिए मेरे माता-पिता और परिवार दिल्ली में हैं.
जब मैं मुंबई आई, तो मेरे लिए ये मुश्किल था. आप जानते हैं, हर दिन एक कमरे में 50-60 से ज्यादा लोगों के सामने बाहर जाना. स्ट्रगल बहुत है.
समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे माता-पिता को बुरी बातें कहीं. जैसे कि 'आपने अपनी बेटी को इस पेशे में क्यों भेजा?
वो बिगड़ जाएगी; वो गलत लोगों के साथ रहेगी, वो अपने लिए गलत चुनाव करेगी, कोई भी उससे शादी नहीं करना चाहेगा, वो अभी शादी नहीं करेगी.
एक समय ऐसा भी था जब मैं उलझन में थी, क्योंकि, आप जानते हैं, जब आप उठते हैं और कोई काम नहीं होता तो आप उम्मीद खो देते हैं.
तृप्ति बोलीं- लेकिन एक बात मैं जानती थी कि मैं अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जा सकती थी और उन्हें ये नहीं बता सकती थी कि, 'नहीं, मैंने ये नहीं किया है'.
तृप्ति ने बताया कि कैसे उनकी पहली फिल्म लैला मजनू की रिलीज के बाद उनके माता-पिता को उन पर गर्व हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उन्हें फोन किया और वो बहुत खुश हुए.