10 OCT
Credit: Instagram
तृप्ति डिमरी का करियर पीक पर है. वो बैक टू बैक बॉलीवुड मूवीज में दिख रही हैं. 'भूलभुलैया 3', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' उनकी अपकमिंग फिल्म हैं.
फिल्म एनिमल से वो नेशनल क्रश बनीं. मगर इससे पहले तृप्ति मूवी मॉम, बुलबुल, कला, लैला मजनू में अपनी दमदार एक्टिंग का नमूना दिखा चुकी थीं.
Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में तृप्ति ने फिल्म बुलबुल के इंटेंस रेप सीन से जुड़ा अहम किस्सा सुनाया.
एक्ट्रेस ने बताया कैसे डायरेक्टर अनविता दत्त गुप्तन ने मूवी में इंटेंस रेप सीन के बाद उनसे माफी मांगी थी.
वो कहती हैं- रेप सीन काफी इंटेंस था. बात करते वक्त सीन के बारे में ऐसा लगता है कि नॉर्मल है, हो जाएगा ये तो.
लेकिन जब आप उस मोमेंट में होते हो, अलग लेवल का डर आता है. बतौर एक्टर आप जानते हो इस सिचुएशन से भाग नहीं सकते हो.
ये बहुत डरावना, वीयर्ड सीन था. लेकिन राहुल बोस को मैं क्रेडिट देना चाहूंगी, उन्होंने मुझे कंफर्टेबल फील कराया.
जैसे ही सीन कट होता, वो टॉपिक चेंज करते और मेरे साथ कोई भी गेम खेलने लग जाते. मेरा सीन से इस तरह माइंड डाइवर्ट हो जाता.
मेरी डायरेक्टर हर सीन के बाद आतीं और मेरा पास बैठकर रोतीं. वो मुझसे माफी मांगती. मुझसे कहतीं- माफ कर देना.
मैं तुम्हें इस तरह की सिचुएशन में डाल रही हूं. लेकिन ये बस फिल्म के लिए है. एक्ट्रेस के मुताबिक, लोगों ने उन्हें ये फिल्म करने से मना किया था.