8 june 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से काफी सक्सेस मिली है. फिल्म के बाद तृप्ति बड़ी स्टार बन गईं.
तृप्ति के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस की खुशी डबल हो गई है, क्योंकि उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई में अपने लिए एक अलीशान बंगला खरीद लिया है.
IndexTap.com के मुताबिक, तृप्ति डिमरी ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट एरिया के कार्टर रोड पर आलीशान बंगला लिया है.
बताया जा रहा है कि तृप्ति का नया आशियाना एक ग्राउंड-प्लस-दो मंजिला बंगला है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है.
तृप्ति डिमरी का नया बंगला 2,226 स्क्वायर फीट में बना है, जिसका बिल्ट-अप एरिया 2,194 स्क्वायर फीट है.
बताया जा रहा है कि तृप्ति डिमरी ने बंगले के लिए 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दे दी है. घर की रजिस्ट्रेशन 3 जून 2024 को हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति ने 70 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी दे दी है.
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बांद्रा वेस्ट एरिया के जिस कार्टर रोड पर बंगला खरीदा है, वहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां रहती हैं, जिसमें रेखा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम शामिल है.
तृप्ति डिमरी की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म मॉम से की थी. लेकिन उन्हें पहचान 2020 में बुलबुल और कला से मिली.
इसके बाद तृप्ति साल 2023 एनिमल में दिखीं, फिल्म में अपने छोटे से रोल से उन्होंने बड़ा धमाका कर दिया. उन्हें नेशनल क्रश का टैग मिला. फिल्म में उन्होंने रणबीर संग कई इंटीमेट सीन्स दिए थे.
एक्ट्रेस अब बैड न्यूज, भूल भुलैया 3, धड़क 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.