करियर के पीक पर तृप्ति, प्लान किया रिटायरमेंट, शोबिज छोड़ पहाड़ों पर बसाएंगी डेरा

25 SEPT

Credit: Mandar Deodhar/Insta

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024, मुंबई में तृप्ति डिमरी ने शिरकत की. वो  'स्ट्रगल टू स्टारडम' सेशन का हिस्सा बनीं. करियर की जर्नी बात की.

तृप्ति का रिटायरमेंट प्लान

लैला मजनू, कला, बुलबुल और एनिमल जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर तृप्ति ने कम समय में बड़ा नाम कमा लिया है. वो करियर के पीक पर हैं.

रातोरात सेंसेशन बनीं एक्ट्रेस के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें भूलभुलैया 3, धड़क 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो शामिल है.

लेकिन क्या आप जानते हैं बुलंदियों को छू रहीं एक्ट्रेस ने अभी से अपना रिटायरमेंट प्लान भी बना लिया है. इसके बारे में उन्होंने खुलासा किया है.

एक्टिंग को लेकर वो पैशनेट हैं. लेकिन उन्हें असली सुकून तो पहाड़ों पर मिलता है. शोबिज छोड़ने के बाद तृप्ति यहीं बसने का प्लान कर रही हैं.

तृप्ति ने कहा- मैं पहाड़ी हूं, उत्तराखंड से हूं. मुझे पहाड़, नेचर बहुत पसंद है, मैं वहां खुश रहती हूं. जब भी माउंटेन पर जाती हूं, घर जैसा फील होता है.

यही मेरा रिटायरमेंट प्लान है. मैं पहाड़ों में जाकर रहूंगी. वहां का ताजा खाना, शुद्ध हवा सब अच्छा है. माउंटेन्स के बीच रहना मुझे पसंद है.

एक्ट्रेस ने बताया अगर वो एक्टर नहीं होतीं तो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर होतीं. अपने इस फोटोग्राफी के टैलेंट को वो इंस्टा फोटोज में दिखाती रहती हैं.