'एनिमल की भाभी नं. 2' बनेंगी परवीन बाबी? टूटे रिश्तों-अकेलेपन का दिखाएंगी दर्द!

7 Aug 2024

Credit: Social Media

लंबे वक्त से लेजेंडरी एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर खबरें आ रही हैं. अटकलें हैं इसकी लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है.

परवीन बाबी की बनेगी बायोपिक

फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में इंसाइडर के हवाले से बताया कि हीरोइन के रोल के लिए 'नेशनल क्रश' तृप्ति डिमरी को अप्रोच किया गया है.

अभी चीजें फाइनलाइज नहीं हुई हैं. दूसरी एक्ट्रेसेज के नामों पर भी विचार हुआ है. लेकिन परवीन बाबी के रोल में मेकर्स की टॉप चॉइस तृप्ति हैं.

परवीन ग्रेस, ब्यूटी, फैशन और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस थीं. उनकी बायोग्राफी राइटर करिश्मा उपाध्याय ने लिखी है. जिसपर फिल्म बनाई जाएगी.

फिल्ममेकर महेश भट्ट एक वक्त परवीन बाबी संग गहरा रिश्ता शेयर करते थे. उन्होंने भी एक्ट्रेस की लाइफ से इंस्पायर होकर कई फिल्में बनाई हैं.

इनमें फिर तेरी कहानी याद आई, अर्थ, वो लम्हें शामिल हैं. बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के बीच परवीन बाबी की लाइफ इंटरेस्टिंग टॉपिक रही है.

1970-1980 के दौर की वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. अपनी ग्लैमरस एक्टिंग स्टाइल के लिए फेमस थीं. फिल्म 'चरित्र' से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था.

उनकी हिट फिल्मों में दीवार, अमर अकबर एंथनी, सुहाग, काला पत्थर, कालिया, क्रांति, शान, नमक हलाल शामिल थीं.

55 साल की उम्र में पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. अपने जुहू फ्लैट में वो मृत पाई गई थीं.

परवीन का डैनी डेंजोंगप्पा, कबीर बेदी, महेश भट्ट संग अफेयर था. लेकिन किसी के साथ उनकी शादी नहीं हुई. अपने आखिरी दिनों में वो अकेलेपन के दर्द से गुजरीं.