बिजनेसमैन के प्यार में दीवानी करोड़पति एक्ट्रेस? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- फर्क...

9 Jan

Credit: triptii Dimri

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में आई हुई हैं. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वो बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. 

तृप्ति ने कही ये बात

दोनों क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर वेकेशन पर साथ गए थे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आईं जो इस बात का सबूत भी थीं.

अब तृप्ति ने सैम संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. ई-टाइम्स संग बातचीत में तृप्ति ने बताया कि कई बार आपकी लाइफ में अटेंशन काफी परेशान करती है.

"मैं सेलिब्रिटी हूं, लोग मेरी लाफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. मुझे अपनी फ्रीडम प्यारी है. मैं उन दिनों को मिस करती हूं जब मैं बेझिझक और बेपरवाह सड़क पर वॉक करती थी."

"कई बारी मैं सोशल मीडिया से भी दूर हो जाती हूं. मैं कुछ भी पोस्ट नहीं करती हूं. तभी करती हूं, जब मुझे लगता है कि हां पोस्ट करना चाहिए."

"मेरी टीम भी मुझे कहती है कि ऐसा नहीं करना चाहिए. पर मैं खुद के साथ एकदम सच्चाई के साथ रहना चाहती हूं. बिना ये सोचे कि सोसायटी मेरे से क्या एक्स्पेक्ट करती है."

"मैं कुछ भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पोस्ट करती हूं तो वो मेरी इच्छा होती है. फिर मैं सिर्फ फूलों की एक तस्वीर शेयर करूं या फिर अपनी पर्सनल लाइफ के मोमेंट्स. मैं खुद को खुश रखना चाहती हूं बस."