VIDEO: 'करोड़पति BF' संग एक्ट्रेस, छिपाया चेहरा, फैन्स बोले- रिश्ता है तो बताओ

1 Dec 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस तृप्टि डिमरी का नाम कई बार उनके बेस्टफ्रेंड सैम मर्चेंट संग जुड़ा है. अक्सर ही वीकेंड पर दोनों को साथ में बाइक राइड पर देखा गया है.

तृप्ति ने क्यों छिपाया चेहरा?

1 दिसंबर को तृप्ति और सैम फिर से साथ नजर आए. दोनों बाइक पर थे. लेकिन तृप्ति ने अपना फेस मास्क से कवर किया हुआ था. 

सैम बाइक चला रहे थे और तृप्ति उनके पीछे बैठी हुई थीं. जिस तरह से तृप्ति ने अपना चेहरा छिपाया हुआ था, वो पैपराजी को पोज देने से भी बच रही थीं.

जैसे ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो तृप्ति ने अपना मुंह दूसरी साइड कर लिया. वहीं, सैम मुस्कुराते हुए निकल गए. 

फैन्स ने जब दोनों को साथ में देखा तो उनका कहना रहा कि अगर रिश्ता पक्का है तो बता क्यों नहीं देते. हमें भी गुडन्यूज दे दो. 

तृप्ति की फिल्म 'बैड न्यूज' जब आई थी तो सैम ने इस फिल्म का सोशल मीडिया पर रिव्यू दिया था. जमकर तारीफ की थी. 

साल 2022 में तृप्ति का नाम अनुष्का शर्मा के भाई कारनेश शर्मा संग जुड़ा था. जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो तृप्ति का नाम सैम के साथ जुड़ने लगा.