31 Dec 2024
Credit: Instagram
नए साल के मौके पर सेलेब्स देश-विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी फिनलैंड में यादगार पल बिता रही हैं.
Credit: Credit name
तृप्ति फिनलैंड की बर्फीली वादियों में एन्जॉय करती नजर आईं. तृप्ति ने हॉलीडे से कई वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो स्नो फॉल का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.
बर्फीली वादियों के बीच एक्ट्रेस स्नो से खेलती भी दिखीं. उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो कितनी ज्यादा खुश हैं.
लेकिन फिनलैंड में तृप्ति अकेली नहीं हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी मोजूद हैं.
दरअसल, सैम ने भी सिमिलर लोकेशन से अपने फोटो शेयर किए हैं. वो भी तृप्ति की तरह स्नो फॉल को एन्जॉय करते दिखाई दिए.
एक ही लोकेशन पर तृप्ति और सैम मर्चेंट को देखने के बाद फैंस का मानना है कि दोनों एक साथ ही न्यू ईयर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हैं.
बता दें कि इससे पहले भी तृप्ति और सैम एक साथ हॉलीडे एन्जॉय करते हुए दिखाई दे चुके हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को अब तक कंफर्म नहीं किया है.
तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट की बात करें तो वो एक बड़े बिजनेसमैन हैं. वो मॉडल भी रहे चुके हैं.