फिल्म की शूटिंग पर हुआ बुरा हाल, एक्टिंग में आकर हुआ पछतावा, तृप्ति बोलीं- रोती थी

4 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड में फिल्म 'लैला मजनू' से डेब्यू किया था. हालांकि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' से उन्हें देशभर में पहचान मिली.

तृप्ति डिमरी ने सुनाया किस्सा

तृप्ति डिमरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं रहा है. फिल्म 'लैला मजनू' की शूटिंग के दौरान वो रोया करती थीं.

फिल्मफेयर से बातचीत में तृप्ति ने बताया कि उन्हें एक्टिंग बिल्कुल नहीं आती थी. ऐसे में उनकी वर्कशॉप हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैंने तब एक्टिंग नहीं सीखी थी.'

'मुझे मुकेश छाबड़ा के साथ 5-6 दिन के लिए वर्कशॉप की थी. फिर हम कश्मीर गए और शूटिंग शुरू की. मैं उनकी भाषा नहीं समझ पा रही थी. मुझे नहीं पता था DOP और POV क्या होता है.'

'वो लोग रोज उन्हीं टर्म्स का इस्तेमाल करते थे. मैं सोचती थी कि ये क्या बातें चल रही हैं. वर्कशॉप में अविनाश और साजिद सर भी किरदार, डेप्थ, बैक स्टोरी और दर्द के बारे में बात करते थे.'

'मैं वहां बैठकर सोचती थी क्या दर्द? क्या बातें कर रहे हैं ये लोग? सब ऊपर से जा रहा है. मैं घर पर जाकर रोती थी और सोचती थी कि मैं गलत तो नहीं फंस गई?'

तृप्ति डिमरी ने बताया कि फिल्म के लिए अच्छे एक्टर की जरूरत थी. बहुत से सीन्स में उन्हें नहीं पता था कि कैसे एक्टिंग करनी है. ऐसे में उन्होंने कैमरा के सामने काफी स्ट्रगल किया था.

फिल्म 'लैला मजनू' में तृप्ति डिमरी के साथ अविनाश तिवारी ने काम किया था. पिछली बार तृप्ति को फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था.