22 Dec
Credit: Triptii Dimri
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम सैम मर्चेंट से जुड़ रहा है. दोनों को कई बार साथ में मुंबई में भी स्पॉट किया गया है.
क्रिसमस वेकेशन है, ऐसे में दोनों ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए विदेश वेकेशन पर गए हुए हैं.
तृप्ति ने सैम के साथ तो नहीं, लेकिन एक जैसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर समझ आ रहा है कि दोनों साथ हैं.
तृप्ति और सैम, दोनों ही Cotswolds, इंग्लैंड में वेकेशन के लिए गए हुए हैं. तृप्ति गरम कपड़े पहने नजर आ रही हैं.
एक ओर सैम तो दूसरी ओर तृप्ति बकरियों को खाना खिलाती दिख रही हैं. रेस्त्रां में भी दोनों साथ हैं, लेकिन अलग-अलग पोज करते दिख रहे हैं.
फैन्स दोनों को साथ देख काफी खुश हो रहे हैं. सभी का कहना है कि दोनों की जोड़ी साथ में काफी अच्छी लगती है.
पर तृप्ति डिमरी या फिर सैम की ओर से अबतक रिलेशनशिप पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. पर दोनों साथ है, ये फैन्स को यकीन है.