12 MARCH 2024
Credit: Instagram
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने बचपन में मां ऋचा को खो दिया था. इसके बाद से वो नाना-नानी के साथ अमेरिका में पली बढ़ीं.
वहीं उनके पिता संजय दत्त इंडिया में फिल्मों में बिजी रहे. उन्होंने मान्यता दत्त से तीसरी शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं.
आज त्रिशाला के पिता की दूसरी फैमिली संग अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन ये भी सच है उन्होंने अपने पेरेंट्स संग कम मोमेंट्स जिए.
स्टारकिड ने इंस्टा स्टोरी पर अब्सेंट पेरेंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है. उन्होंने जिंदगी में पेरेंट्स के मौजूद ना होने के फायदे बताए हैं.
पोस्ट में लिखा है- कभी कभी माता-पिता का मौजूद ना होना आशीर्वाद की तरह होता है. क्योंकि उनकी अनुपस्थिति से ज्यादा दर्द उनके अंदर का शैतान आपको दे सकता है.
त्रिशाला समझाते हुए कहती हैं- ये सही नहीं है, ये बिल्कुल गलत है, लेकिन आप ठीक हो जाओगे.
जैसे ही त्रिशाला का ये पोस्ट Reddit पर शेयर हुआ, लोगों के ढेरों कमेंट्स आने लगे. सभी ने स्टारकिड को स्ट्रॉन्ग बताया है.
कईयों ने संजय दत्त को ट्रोल किया है. इसके अलावा यूजर्स ने त्रिशाला को ढेर सारा प्यार दिया है.
त्रिशाला 35 साल की हैं. वो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर पेशे से मनोचिकित्सक हैं. त्रिशाला हॉस्पिटल में मरीजों संग भी डील करती हैं.