4 Aug 2024
Credit: Instagram
T-Series के मालिक भूषण कुमार ने साल 2005 में एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार संग शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है.
लेकिन कुछ महीने पहले कपल को लेकर खबर आई थी कि उनकी शादीशुदा लाइफ ठीक नहीं चल रही. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिव्या खोसला पति भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं.
दिव्या ने अपने नाम से उनके हसबैंड भूषण कुमार का सरनेम भी हटा दिया था. इसके बाद तलाक की खबरें काफी हद सच लगने लगी थीं.
हालांकि, बाद में दिव्या की टीम ने इन सारी खबरों को बेबुनियाद बताया था. भूषण कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी दिव्या ने अपने नाम से उनका सरनेम ज्योतिषी कारणों की वजह से हटाया था.
बॉलीवुडशादी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले अपने नाम से 'कुमार' हटा दिया था, क्योंकि एक ज्योतिषी ने सुझाव दिया था.
ज्योतिषी का कहना था कि इससे उन्हें प्रोफेनली आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. कमाल देखिए दिव्या ने ज्योतिषी के कहने पर पति का सरनेम हटाया और आज उनकी फिल्म 'सावी' ट्रेंड कर रही है.
सावी 31 मई, 2024 को रिलीज हुई थी. रिलीज होने के चार महीने बाद भी ये फिल्म अभी भी Netflix पर नंबर 1 पोजिशन पर कायम है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है.