T-Series के मालिक की पत्नी, पर एक्ट्रेस को 2 जोड़ी जींस में क्यों काटने पड़े 45 दिन?

5 AUG

Credit: Social Media

एक्ट्रेस दिव्या खोसला टैलेंट का खजाना हैं. दिव्या दमदार एक्टिंग के साथ फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करती हैं. 

2 जींस में गुजारे 45 दिन

अपनी लेटेस्ट फिल्म 'सावी' से उन्होंने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. एक्ट्रेस की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर बनी हुई है. 

'सावी' फिल्म में दिव्या की परफॉर्मेंस को फैंस के साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया है. फिल्म में अपने किरदार को सच्चाई से पर्दे पर उतारने के लिए दिव्या ने कड़ी मेहनत की.

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म की 45 दिनों की शूटिंग के दौरान दिव्या ने सिर्फ 2 जींस में ही वक्त गुजारा. उन्होंने कोई दूसरी फैंसी ड्रेस नहीं पहनी. 

एक्ट्रेस ने फ्रीजिंग टेम्परेचर में सीन्स शूट किए. फिजिकल चैलेंजेस फेस किए. कुछ सीन्स में उन्हें लोहे की ग्रिल से टकराना था, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर कट्स भी लग गए थे.

दिव्या ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुद इस बारे में बताया था.

दिव्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो T-Series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं. दिव्या ने साल 2005 में भूषण कुमार संग शादी रचाई थी.

दोनों की शादी को 19 साल हो गए हैं. कपल का एक बेटा भी है.