1 NOV
Credit: Instagram
तुम बिन फेम एक्टर हिमांशु मलिक की एक वक्त खूब सारी नेकेड फोटोज वायरल हुई थी. कई एडल्ट वेबसाइट्स भी ये देखी जा सकती थीं.
लेकिन बड़ी बात ये थी कि एक्टर ने कभी इससे इनकार नहीं किया था. हिमांशु ने कहा था कि हां ये मेरी नेकेड फोटोज हैं.
हिमांशु ने सालों बाद इस पूरे इंसीडेंट पर बात की है. उन्होंने सिद्धार्थ कनन से कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, ऐसा सब करते हैं.
हिमांशु बोले- तो वो फोटोज असल में 1998 में क्लिक की गई थी. वो एरा मॉडलिंग का ऐसा था कि आपकी पर्सनैलिटी ही इस लेवल की हो जाती है.
न्यूडिटी फिर आपको प्रॉब्लम नहीं लगती है. ये सब नॉर्मल हो जाता है. ये वो वक्त था जब कई मॉडल्स और एक्टर्स ऐसे शूट करते थे.
ये एक फैक्ट है. तो अगर आप वहां तक पहुंचे हो, आपके पास बॉडी है तो सभी ने किया है ऐसा शूट. मिलिंद सोमन, मैंने, अर्जुन रामपाल, कई फीमेल्स मॉडल्स भी थीं.
तब ये बहुत आर्टिस्टिक तरीके से होता है. तो उस वक्त मैं अपनी फोटोज शायद कहीं भूल गया होंगा, जहां से ये फैलना शुरू हुई. किसी ने कॉपी कर इसे वेबसाइट्स पर डाल दी.
हिमांशु ने आगे कहा- अब मैंने तो क्योंकि बहुत आर्टिस्टिक तरीके से किया था तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं हुई, बस मुझे अपनी बेटी को थोड़ा समझाना पड़ा था.
हिमांशु ने हाल ही में जाह्नवी कपूर की उलझ फिल्म में काम किया है. उनका बदला लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वो लंबे समय से सिनेमा से गायब थे.