17 लिपलॉक-मल्लिका संग काम कर पछताया एक्टर? बोला- बर्बाद हुआ करियर

30 OCT 2024

Credit: Instagram

तुम बिन फेम हिमांशु मलिक लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब रहे हैं. वो हाल ही में जाह्नवी कपूर की उलझ फिल्म में नजर आए थे. 

हिमांशु का मल्लिका पर आरोप

हिमांशु ने बताया कि वो अपनी ख्वाहिश फिल्म से खुश नहीं थे. उन्होंने फिल्म में मल्लिका शेरावत संग 17 लिपलॉक सीन्स दिए थे. एक्टर की खूब चर्चा हुई थी.

लेकिन हिमांशु ने सिद्धार्थ कनन को बताया कि वो ना इस फिल्म से और ना ही मल्लिका के साथ काम कर के खुश थे. एक्टर ने बताया कि उनके साथ काम करना मुश्किल है. 

हिमांशु बोले- ये शॉर्ट टर्म गेम है. इंडस्ट्री में 10-15 साल काम करना, आपके पास कॉल आना. आपको काम और लोगों का मिलते रहना बहुत जरूरी है. 

मल्लिका के साथ काम करना आसान नहीं है. वो एक जेनरस एक्टर नहीं है. एक एक्टर जब आपको सपोर्ट नहीं करता है, ना सीन में क्यू देना सही समझे...

बार बार बीच में टोके तो अच्छा नहीं होता है. आपस में ही कॉम्पेटीटिव हो जाए तो काम नहीं किया जा सकता. हालांकि अब कहानी अलग हो सकती है लेकिन तब ऐसा था.

ख्वाहिश पहले बहुत स्वीट सी मॉडर्न लव स्टोरी होने वाली थी, लेकिन बाद में वो कुछ और ही निकली. उसकी मार्केटिंग भी बहुत इंटीमेट-किसेज वाली फिल्म बता कर हुई. 

मैंने सालों मेकर्स से बात नहीं की थी. मल्लिका की कंट्रोवर्शियल बातें, बोल्ड फिल्म प्रेजेंट करना, इन्हीं सबसे मेरा करियर बर्बाद हुआ. तब लोग मेरे पास आकर कहते थे, इसमें 4 बेड सीन हैं. 

हिमांशू ने कहा- तुम बिन से ख्वाहिश तक मैं अलग ही एक्टर बन गया था. उसे 17 स्मूच बताकर ही प्रमोट किया गया था. जो कि उसमें था भी नहीं. इतना तो मैंने किया ही नहीं था.