निकला हुआ पेट-फूला चेहरा, सुपरहिट हीरो का हुआ ऐसा हाल, पहचानना मुश्किल 

3 Aug 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर रोज कई लोग स्टारर बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. कई लोगों का सपना पूरा होता है, तो वहीं कुछ अच्छी शुरुआत करके भी पीछे रह जाते हैं.

कहां गायब हैं हिमांशु मलिक?

इन सितारों में 'तुम बिन' फेम हिमांशु मलिक का नाम भी शुमार है. हिमांशु ने करियर की शुरुआत 'कामसूत्र टेल ऑफ लव' से की थी. इस फिल्म में उनका किरदार छोटा, लेकिन नोटिस करने वाला था.

इसके बाद हिमांशु को अभिनव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन' में देखा गया. ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में हिमांशु की चॉकलेटी पर्सनैल्टी पर हर कोई फिदा दिखा.

यूं समझ लीजिए कि 'तुम बिन' से वो रातोरात स्टार बन गए थे. 'तुम बिन' के बाद वो 'एलओसी कारगिल', 'रक्त', 'रोग', 'यमला पहला दीवाना' जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन सक्सेस नहीं मिली.

धीरे-धीरे हिमांशु इंडस्ट्री से गायब होने लगे और उनकी लोकप्रियता एकदम से नीचे आ गिरी.

एक्टर ने फिल्म 'ख्वाहिश' में मलल्किा शेरावत के साथ 17 किसिंग सीन भी दिए, लेकिन फिल्म पर्दे पर बुरी तरह पिट गई.

एक्टिंग में करियर डूबा तो हिमांशु ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. 2022 में वो 'चित्रकूट' फिल्म लेकर हाजिर हुए, लेकिन ये फिल्म कब आई और चली गई, पता ही नहीं लगा.

एक इंटरव्यू में हिमांशु ने अपने डूबते करियर को लेकर कहा था कि सक्सेस के दौर में एक पॉपुलर मैग्जीन ने उन्हें फेक अफेयर करने के लिए कहा था. ताकि उनकी मैगजीन को पब्लिसिटी मिले.

पर हिमांशु ने ऐसा करने से मना दिया. इसके बाद जो हुआ वो जगजाहिर है.

इतने सालों में हिमांशु का लुक पूरी तरह बदल चुका है. अब वो चॉकलेटी बॉय से विलेन के लुक में आ गए. उनका वजन बढ़ चुका है. उन्होंने अपने सिर के बाल भी शेव करा लिए हैं.

'तुम बिन' के समय हिमांशु के चेहरे पर जो मासूमियत और क्यूटनेस थी, आज वो गायब हो चुकी है. 'उलझ' की स्क्रीनिंग पर उन्हें देखकर फैन्स हैरान रह गए.

जो भी उन्हें देख रहा है. बस यही कह रहा है कि वक्त की वक्त की बात है. बॉलीवुड का चॉकलेटी हीरो क्या से क्या हो गया है.