कहां गया गैंग्स ऑफ वासेपुर का वो एक्टर, जिससे कहा था- तुमसे ना हो पाएगा?

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में जिस एक्टर से तिग्मांशू धूलिया ये कहते हैं कि बेटा तुमसे ना हो पाएगा, वो एक्टर है सत्यकाम आनंद. जो आज इस इंडस्ट्री से गायब ही हो गए हैं. 

तैयार था सुसाइड करने प्लान 

सत्यकाम को फिल्म के इस डायलॉग से जितना फेम मिला, उतना ही उनका करियर बर्बाद हो गया. उन्हें इसके बाद काम मिलना मुश्किल हो गया. 

ये बात खुद सत्यकाम ने एक इंटरव्यू में बताई है. एक्टर ने अपनी पूरी जर्नी के साथ-साथ काम ना मिल पाने का दर्द भी शेयर किया. 

सत्यकाम बोले- एक्टर बनने आया था, लेकिन बिहार का होने की वजह से काम नहीं मिल रहा था. मैं डिप्रेशन में आ गया था. इस हद तक मेरा दिमाग खराब हो गया था कि मैं सुसाइड करना चाहता था. 

मैंने मरने का प्लान तक बना लिया था, लेकिन बड़ी फिल्मी तरीके से एक इंसान मेरे ही सामने सुसाइड कर के मर गया. मेरी अंतरआत्मा हिल गई. फिर कभी मरने का ख्याल नहीं आया. 

फिर लेकिन मैंने ठान लिया कि एक और कोशिश करना है. अब हार नहीं माननी है. फिर मेरी मुलाकात अनुराग कश्यप से मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे जेपी सिंह का रोल ऑफर किया. 

मुझे लगा था कि मुझे बड़ा ब्रेक मिल गया है. लेकिन नहीं, मैं ग्राउंड फ्लोर पर था गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद मैं छठे फ्लोर पर गया और फिर धड़ाम से गिर गया. ऐसा डाउनफॉल आएगा मेरी लाइफ में सोचा नहीं था. 

बावजूद इसके मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं स्ट्रगल में ही रहा. मेरी स्थिति इतनी खराब हुई कि मुझे हॉस्पिटलाइज्ड होना पड़ा. सबसे बुरी स्थिति ये कि सब मुझे जानते थे लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं कि इलाज करा सकूं.

मैंने चार से पांच साल तक कोई काम नहीं किया. इतने पैसे नहीं कि घर चला सकूं. बच्चा पाल सकूं. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और फिर मुझे जाह्नवी-ईशान की धड़क फिल्म ऑफर हुई और स्थिति सुधरी.