'तू यहीं है', तुनिशा की डेथ एनिवर्सरी पर एक्स बॉयफ्रेंड को आई याद, शेयर की इमोशनल पोस्ट

25 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को दुनिया छोड़े हुए दो साल हो गए हैं. 24 दिसंबर के दिन उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान ने उन्हें याद किया.

शीजान ने किया तुनिशा को याद

शीजान खान ने सोशल मीडिया पर तुनिशा संग एक वीडियो शेयर की है. इसमें दोनों को साथ रोमांटिक पल बिताते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो वायरल हो गई है.

वीडियो में शीजान सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. तुनिशा ने उनके कंधे पर सिर रखा हुआ है. दोनों अपने शो 'अली बाबा' की कॉस्टयूम में हैं. इसके बाद उन्हें अपने नॉर्मल लुक में देखा जाता है.

शीजान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तू यहीं है, यहीं कही है.' इसके साथ उन्होंने हैशटैग लगाए #alikimariam #ThenAndForever

शीजान खान के अलावा एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने भी तुनिशा शर्मा को याद किया है. तुनिशा संग फोटो शेयर कर सायंतनी ने लिखा, 'तुम्हें याद कर रही हूं तुनिशा. जहां भी तुम हो, मैं उम्मीद करती हूं शांति से हो.'

तुनिशा शर्मा की मौत 24 दिसंबर 2022 को हुई थी. उन्होंने अपने सीरियल 'अली बाबा' के सेट पर फांसी लगा ली थी. छोटी उम्र में एक्ट्रेस के इस बड़े कदम ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.

बताया गया था कि तुनिशा अपने को-स्टार शीजान खान संग रिश्ते में थीं. ऐसे में एक्ट्रेस की मौत के मामले में शीजान पर आरोप लगे और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.