सरोगेसी से पिता बना कपूर खानदान का चिराग, अकेले कर रहा बेटे की परवरिश, बोला- सोचा नहीं था...

26 July 2024

Credit: Instagram

47 साल के तुषार कपूर ने अब तक शादी नहीं रचाई है. लेकिन उन्होंने साल 2016 में सरोगेसी से अपने बेटे लक्ष्य कपूर का वेलकम किया था.

पिता बनने पर बोले तुषार 

हाल में एक इवेंट में तुषार ने फादरहुड पर बात की. उन्होंने कहा कि '30 की उम्र तक मैं चीजों को लेकर क्लियर नहीं था.'

'मैंने फैमिली स्टार्ट करने का कोई प्लान नहीं किया था. ना ही ये सोचा था कि फैमिली शुरू ही नहीं करनी है. मैं फिल्म इंडस्ट्री में चीजों को लेकर बिजी था.'

'मुंबई की एनर्जी में जिंदगी जी रहा था. जब बात पेरेंटिंग की होती है, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बुद्धिमान हैं. इसमें आपको किसी की जरुरत होती है.'

'2015 में तिरुपति बालाजी गया था. फिल्म रिलीज से पहले हम तिरुपति बालाजी जाते हैं. ये हमारा फैमिली ट्रेडिशन है. मेरे पिता जी 70s से जाते आ रहे हैं.'

'मैं भी फिल्म की सक्सेस के लिए वहां गया था. उस फिल्म का क्या हुआ, वो एक अलग कहानी है. पर मैं इस दौरान अपने पुराने दोस्त मिस्टर प्रकाश झा से मिला.'

उन्होंने मुझे बताया कि 'मैं किस तरह खुद से पिता बन सकता हूं.' बस इसके बाद एक्टर की जिंदगी में उनका बेटा लक्ष्य आया और आज वो सिंगल फादर के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.