कपूर खानदान का वारिस, एक्टिंग में नहीं चमके सितारे, बोला- स्टार किड्स...

9 Nov 2024

Credit: Tusshar Kapoor

जितेंद्र और शोभा कपूर के लाडले बेटे तुषार कपूर सेरोगेसी से पिता बने. कुछ सालों से करियर के लेकर ये स्ट्रगल कर रहे हैं. काफी समय से इन्होंने कोई सक्सेसफुल फिल्म नहीं दी है. 

नेचर कोट्स इन हिंदी

तुषार ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. स्टार किड के बेटे होने के नाते इन्हें शायद आसानी से काम भी मिल गया हो, लेकिन दर्शकों की नजरों में आप अपने काम से ही जाने जा सकते हो, ये तुषार मानते हैं. 

तुषार ने एक इंटरव्यू में कहा- फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस में आप आसानी से आ सकते हो, अगर आप फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हो तो. 

"पर आपके लिए ये जर्नी तब मुश्किल होती है, जब आप इसमें आ जाते हो और खुद को साबित करने के लिए जुटते हो. पर हम जब इस इंडस्ट्री में आते हैं तो ये सीखकर आना चाहिए कि क्रिटिसिज्म से डील कैसे करना है."

"आप कितने भी सक्सेसफुल हो जाओ, लेकिन लोग आपके इम्पर्फैक्शन पर फोकस करते हैं. उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं. अगर आप किसी एक्टर के बेटे या बेटी हो. तो आपको टफ होना पड़ेगा."

"कई बार लोग आपको वो चीजें बताते हैं जो मायने नहीं रखती, लेकिन उसको बड़ा बना देते हैं. कोशिश करते हैं कि वो आपको नीचे गिरा सकें."

बता दें कि तुषार '10 जून की रात' में नजर आए थे. ओटीटी में इन्होंने डेब्यू किया था. एक्टर अब प्रोड्यूसर बन चुके हैं. साथ ही बेटे संग लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.