19 May 2024
Credit: Social Media
दिग्गज एक्टर जितेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से डेब्यू किया था.
हालांकि, तुषार को अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिला. फिल्मों से ज्यादा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे.
47 साल के तुषार ने अब तक शादी नहीं रचाई है. लेकिन उन्होंने साल 2016 में सरोगेसी से अपने बेटे Laksshya Kapoor का वेलकम किया था.
अब न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में तुषार ने सिंगल पेरेंट होने पर बात की. एक्टर से पूछा गया कि सिंगल पेरेंट होने पर वो सोसाइटी के प्रेशर से कैसे डील करते हैं?
इस पर एक्टर ने कहा- अपने स्पेस में मैं काफी खुश और कंफर्टेबल हूं. एक पिता के रोल में मैं काफी नॉर्मल फील करता हूं.
तुषार से ये भी पूछा गया कि जब उन्होंने सरोगेसी से पिता बनने का फैसला किया था, तब उनके अंदर क्या चल रहा था? इसपर तुषार ने माना की उनके मन में पहले एक डर था.
एक्टर बोले- मैं लाइमलाइट के बिजनेस से होने के बावजूद रियल लाइफ में इंट्रोवर्ट हूं. मुझे पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट में रखना पसंद नहीं है.
अगर आप एक सेलिब्रिटी हैं और आप बैरियर्स तोड़कर कुछ अलग करते हैं तो हंगामा होता ही है. लेकिन मुझे ये सब पसंद नहीं है. इसलिए सबसे पहले मेरे दिमाग में यही आया था कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे.
लेकिन फिर मैंने सोचा कि क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं. क्या मैं किसी को नुकसान पहुंचा रहा हूं. किसी को तकलीफ दे रहा हूं?
फिर मैंने सोचा कि मैं सही उम्र में सही इंटेंशन के साथ ये कर रहा हूं. मैं अपनी फैमिली की शुरुआत ही कर रहा हूं. हर कोई ये करता है. इस तरह मैंने खुद को रिलैक्स किया.
तुषार से आगे पूछा गया कि जब उन्होंने सरोगेसी से पिता बनने के बारे परिवारवालों को बताया था तो किसने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था?
तुषार बोले- इंडियन फैमिलीज की पिलर घर की महिलाएं होती हैं. महिलाएं परिवार को जोड़कर रखती हैं, वो किसी भी चीज से डील कर सकती हैं.
मैंने इस बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया था. मैंने उनसे कहा था कि वो इस बात को अपने तक ही रखें. जब सही समय आएगा तो मैं पापा और एकता को बता दूंगा.
लेकिन मां ने अगले दिन ही पापा को बता दिया. लेकिन उन्होंने भी इस चीज को एक्सेप्ट किया.
तुषार ने कहा- 'कई बार हम अपनी कंजर्वेटिव फैमिलीज को जरूरत से ज्यादा ही कंजर्वेटिव मान लेते हैं, लेकिन असल वो उतने होते नहीं हैं.' एक्टर बेटे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.