8 साल के हुए तुषार के बेटे, कपूर परिवार में जश्न, जितेंद्र के पोते को स्मृति ईरानी ने दिया आशीर्वाद

1 June 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर सिंगल फादर हैं. एक्टर ने 1 जून साल 2016 में सरोगेसी के जरिए बेटे Laksshya Kapoor का वेलकम किया था. 

तुषार के बेटे का बर्थडे

तुषार के बेटे लक्ष्य 8 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने लाडले बेटे के लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की. 

तुषार के बेटे की पार्टी में करण जौहर के दोनों बच्चे यश-रूही पहुंचे. करीना-सैफ के बेटे तैमूर और जेह भी पार्टी के खास मेहमान बने.

तुषार ने अब सेलिब्रिशन का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि लक्ष्य अपना बर्थडे केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तुषार और एकता भी लक्ष्य के साथ नजर आए. एकता प्यार से भतीजे के चेहरे पर केक लगाकर उनके साथ मस्ती करती नजर आईं. भतीजे संग एकता का बॉन्ड देखने लायक है. 

वहीं, तुषार ने बेटे को केक खिलाकर उनका मुंह मीठा किया. वीडियो में एकता और तुषार की मां शोभा कपूर भी अपने पोते को लाड करती दिखीं. हालांकि, वीडियो में जितेंद्र कहीं नहीं दिखे.

सेलिब्रेशन वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई सितारों ने लक्ष्य कपूर पर प्यार लुटाया है. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने भी तुषार के बेटे को अपना आशीर्वाद दिया है.

स्मृति ईरानी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बर्थडे ब्लेसिंग्स. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई.

बॉलीवुड सितारों की बात करें तो ईशा देओल, नीलम कोठारी, चंकी पांडे समेत कई सितारे तुषार के बेटे पर प्यार लुटा रहे हैं.